नागपुर: विदर्भ से मुख्यमंत्री के रूप में नागपुर से देवेंद्र फडणवीस को मौका मिलने के बाद विदर्भ से 7 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. सीएम समेत विदर्भ से कुल 8 मंत्री हो गए हैं. राज्य की उपराजधानी वाले नागपुर जिले से भाजपा के चंद्रशेखर बावनकुले और शिवसेना शिंदे गुट के आशीष जयस्वाल को मंत्री बनाया गया है. विदर्भ में नागपुर के बाद यवतमाल जिले से 3 मंत्रियों को मौका दिया गया है. बड़े नामों की बात की जाए तो चंद्रपुर जिले की बल्लापुर सीट से चुनकर आए भाजपा के नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार तथा गड़चिरोली जिले में राकां अजीत गुट के पूर्व मंत्री धर्मराव बाबा आत्राम को इस बार मंत्रिमंडल में मौका नहीं दिया गया है. इस बार अधिकांश नए चेहरों को मौका दिया गया है.
मुनगंटीवार, आत्राम का पत्ता कटा
भाजपा के 4, शिंदे गुट के 2 व अजीत गुट के 1 का समावेश
गुट के मंत्री का समावेश है
मंत्रिमंडल में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले (कामठी), पंकज भोयर (वर्धा), अशोक उईके (रालेगांव), आकाश फुंडकर (खामगांव) इन सोमवार से शुरू हो रहे विधानमंडल के शीतसत्र की पूर्व संध्या पर नागपुर के राजभवन में फडणवीस मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह हुआ. विदर्भ की बात की जाए तो 7 लोगों को मंत्रिमंडल में मौका मिला है. इनमें 4 भाजपा के, 2 शिंदे गुट के व 1 राकां अजीत चारों का भाजपा की ओर से शपथ ग्रहण हुआ. शिवसेना शिंदे गुट की ओर से आशीष जयस्वाल (रामटेक), संजय राठोड़ (पुसद) व राष्ट्रवादी अजीत गुट से इंद्रनील नाईक (पुसद) ने शपथ ग्रहण की. मंत्रिमंडल में विदर्भ से अच्छी खासी संख्या होने से विदर्भ के विकास में और चार चांद लगेंगे इस बात की कोई आशंका नहीं है. मंत्रियों ने तो शपथ ले ली, मगर अभी विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है.