पुणे : शराब पीने के लिए उधार दिए गए 100 रुपए मांगने पर दोस्त ने दोस्त के सिर को पत्थर से कुचलकर और डंडे से पिटाई कर हत्या कर दी. पुलिस जांच के बाद शनिवार को यह मामला सामने आया. मृतक का नाम बालू महादेव पोखरकर (40, खोडद, माली मला जुन्नर) है. इस मामले में राहल भारसाहेब गलवे (२) नारायणगांव, जुन्नर) को हिरासत में लिया गया है. यह जानकारी नारायणगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक महादेव शेलार ने दी है. इस मामले में शंकर पोखरकर ने शिकायत दर्ज कराई थी. बालू पोखरकर को शराब पीने की लत थी. बालू ने दोस्त राहुल गुलवे को पिछले सप्ताह शराब पीने के लिए 100 रुपए दिया था. पोखरकर गुलवे से बार-बार पैसे मांग रहा था. उधार के पैसे वापस नहीं करने पर शुक्रवार की रात 8 बजे पोखरकर ने गुलवे से बस स्टैंड में गाली-गलौज की थी. इस पर गुलवे ने पोखरकर को यात्रा मैदान में ले जाकर उसके सिर को पत्थर से कुचल कर डंडे से पिटाई की जिसमें उसकी मौत हो गई. इसके बाद वह फरार हो गया. पुलिस ने बस स्टैंड के सीसीटीवी का फुटेज खंगाला. इसके आधार पर शनिवार की शाम पलिस ने गलवे को हिरासत में लिया.