आरमोरी : दूध डेयरी पर दूध देकर वापस अपने गांव की ओर लौटते समय मालवाहक ऑटो से हुई टक्कर में दोपहिया सवार की मौत हो गई. घटना रविवार को सुबह 7.30 से 8 बजे के दौरान आरमोरी तहसील के वनखी- चामोर्शी माल मार्ग पर घटी. मृतक का नाम चामोर्शी माल निवासी मंथन प्रकाश लाकडे (19) है. अधिक जानकारी के अनुसार मंथन लाकडे ठाणेगांव के दूध डेयरी पर दूध देने आया था. डेयरी पर दूध देकर करीब 7.30 बजे के दौरान अपने एम.एच. 33 एएफ 7553 क्रमांक के दोपहिया से गांव की ओर लौट रहा था. वनखी चामोर्शी मार्ग पर रामदास खेवले के खेत के पास सामने से आ रहे एम. एच. 34 बीएच 2024 क्रमांक के मालवाहक ऑटो से उसके दोपहिया की जोरदार टक्कर हुई. दुर्घटना में मंथन लाकडे के सिर को गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने मामले का पंचनामा कर आरमोरी पुलिस थाने में मालवाहक ऑटो का चालक चंद्रपुर शहर के नेहरूनगर निवासी देवराव शंकर सालुंखे (32) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आगे की जांच पुलिस हवालदार नंदा भरडकर कर रही है.