भंडारा, शहर की सड़कों की बदहाल स्थिति ने नागरिकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. विशेष रूप से वरठी रोड, जिला अस्पताल रोड और तकिया रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है. जगह-जगह गड्डे, असमान सतह और अधूरे निर्माण कार्यों के कारण लोगों का रोजाना सफर खतरनाक बन गया है. आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले ये सड़कें अच्छी स्थिति में थीं. लेकिन 2024 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान तथाकथित तौर पर स्थानीय विधायक ने दिखावे के लिए केवल एक तरफ सीमेंट रोड का निर्माण कार्य शुरू किया. इसके कुछ ही समय बाद दूसरी ओर लगभग 30 फीट गहराई तक खुदाई कर सीवर लाइन पाइप डालने का काम शुरू किया गया, जो आज तक अधूरा पड़ा है. यह आधा-अधूरा और अव्यवस्थित निर्माण कार्य नागरिकों के लिए परेशानी का कारण बन गया है. पिछले एक वर्ष से भंडारा शहर के लोग इस
बदहाल व्यवस्था का सामना कर रहे हैं. ना तो मरम्मत का काम शुरू हुआ है और ना ही निर्माण पूरा करने की कोई पहल दिखाई दे रही है. शहरवासी अब प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं ताकि सड़कें सुरक्षित और सुचारू बन सकें.
एक स्थानीय फैक्ट्री मालिक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि वरठी रोड पर कई प्रसिद्ध मेटल फैक्ट्रयां हैं, जहां सैकड़ों लोगों को रोजगार मिला है. लेकिन
सड़कों की खराब हालत के कारण ट्रक फैट्रियों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. मजबूर होकर फैक्ट्री मालिकों को माल ढुलाई के लिए ट्रैक्टर खरीदने पड़े हैं. फिर भी स्थिति में कोई सुधार नहीं है. हालात बद से बदतर हो गए हैं. यही स्थिति आम नागरिकों की भी है. लोग आक्रोशित हैं, परंतु भंडारा जैसे छोटे शहर में स्थानीय विधायक से जान-पहचान होने के कारण खुलकर बोलने से कतराते हैं.



