सना : यमन में रह रही केरल की नर्स को बड़ा झटका लगा है. अब राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने भी नर्स निमिषा प्रिया की मौत की सजा को मंजूरी दे दी है. न ही ब्लड मनी पर बात बन सकी और न ही राष्ट्रपति से उसे माफी मिल पाई. उसका परिवार उसे बचाने के लिए लगातार कोशिश में लगा हुआ था लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हो सकी. निमिषा यमन के एक नागरिक की हत्या की दोषी है और 2017 से जेल की सजा काट रही है.