ग्रामीणों का प्रयास लाए रंग, नशे के आदी हो रहे थे लोग
गड़चिरोली, तहसील के डोंगरगांव में गांव की महिला, युवक, ग्रामपंचायत सदस्य यह एकजुट होते हुए अवैध शराब को कायम गांव के बाहर रखते हुए शराबबंदी के लिए प्रभावी अमल किया है. ग्रामीणों के प्रयासों से डोंगरगांव में 1 वर्ष से शराबबंदी कायम है. डोंगरगांव जिला मुख्यालय से 13 किमी दूरी पर स्थित है. इस गांव की जनसंख्या 1 हजार के आसपास है. डोंगरगांव में अनेक वर्षों से शराबबंदी थी. लेकिन गांव संगठन निष्क्रय होने से 3 से 4 शराब विक्रेताओं ने शराब बिक्री शुरू की. जिससे गांव की शांति व सुव्यवस्था खतरे में आयी थी. गांव में नशे का प्रमाण बढ़ गया था. अनेक परिवार में विवाद हो रहे थे. अवैध शराब बिक्री के कारण निर्माण हुई अनेक समस्याओं के कारण गांव की महिला, युवक, ग्राम पंचायत सदस्यों ने गांव से शराब बिक्री को बाहर करने का
निर्णय लिया. इसके लिए गांव में ग्रामसभा लेकर शराबबंदी करने के लिए संगठन गठित किया. इस माध्यम से विभिन्न उपाययोजना करते हुए शराबबंदी के लिए प्रयास शुरू किए. शराब विक्रेताओं को न घबराते हुए अहिंसक कृति करते हुए शराब
पकड़ना, नष्ट करना, पुलिस कार्रवाई करना यह निरंतर कृति से शराब विक्रेताओं को अच्छा सबक सिखया गया. वहीं शराब बिक्री पर लगाम कसी. इसके बावजूद एक माह बाद विक्रेताओं ने अवैध व्यवसाय करने का प्रयास