तुमसर : शहर के खापाटोली परिसर में राजाराम लांस के सामने वाली गली में स्थित जितेंद्र पुंडे के घर में अज्ञात चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर करीब 4- 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर रफूचक्कर हो गए. घटना के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था. शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी की घटनाओं से नागरिकों में दहशत का वातावरण है. लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं, लेकिन जिम्मेदारी उनकी भी बनती है. बहरहाल, ध्यान देने वाली बात यह है कि चोरी वैसे ही घरों में हो रही है, जहां कोई सदस्य मौजूद नहीं होता है. इसके पूर्व पुलिस प्रशासन द्वारा नागरिकों को सूचना दी गई थी कि अपने घरों को सूना छोड़कर न जाएं. यदि सभी सदस्यों को बाहर जाना हो, तो किसी विश्वस्त व्यक्ति को देखभाल की जिम्मेदारी व पुलिस को लिखित सूचना देना चाहिए. जेवरात व पैसों की करते हैं चोरी पुलिस के पास अब तक एक भी आवेदन थाने में नहीं दिया गया है, जबकि सूनेपन का फायदा उठाकर चोर कई घरों में हाथ साफ कर चुके हैं. अपराधियों को सूने घरों में चोरी करना कम जोखिम भरा होता
फेरीवालों से सावधान
आए दिनों अन्य राज्यो से यहां आकर कपड़े, चटाई, ताइपत्री, बर्तन एवं अन्य सामान बेचने वालों का समूह शहर एवं गांवो की गलियों में घर घर घूमते हुए दिखाई देता है, कहा जाता है कि, वे सामान बेचने के साथ ही सुने घरों पर अपनी निगाहे रखते हैं. 2-3 दिन जब एक ही समय पर घर पर कोई दिखाई नहीं देते हैं तो वे चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं.