प्रयागराज : महाकुंभ में नहा रही महिलाओं की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की जा रही हैं. कई वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर भी डाले गए और ये वीडियो टेलीग्राम पर बेचने की भी जानकारी मिली है. इस मामले में कई अकाउंट पर कार्रवाई की जा रही है. अधिकारियों का कहना है कि इसकी जानकारी होते ही एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. मामले में सरकार ने भी टेलीग्राम और मेटा से जवाब मांगा है.