नागपुर : शहर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित नायलान मांजा के खिलाफ जारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर 3 छापेमार कार्रवाइयों में नाबालिग समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर कुल 2,37,800 रुपये का नायलान मांजा जब्त किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में पांचपावली निवासी अब्दुल रज्जाक शमशेर शेख (26) और एक नाबालिग, खरबी निवासी मोहम्मद सोहेल मोहम्मद यूनुस (26) और बिनाकी निवासी कुणाल केशव बिनेकर (26) बताये गये. पहली कार्रवाई : क्राइम ब्रांच की यूनिट 2 ने लकड़गंज थाना क्षेत्र में अब्दुल रज्जाक शमशेर शेख को दोपहिया वाहन पर बड़ी मात्रा में नायलान मांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया. उसके साथ एक नाबालिग बालक भी था.