तुमसर : शहर के विभिन्न इलाकों में खाली प्लॉटों में भरा गंदा पानी मलेरिया रोग को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन नप प्रशासन ने न तो आज तक प्लॉट मालिकों को नोटिस थमाएं हैं और न ही मच्छरों की रोकथाम के लिए कोई ठोस प्रयाए किए हैं. यदि हालात रहे तो एक दिन शहर का संबंधित परिसर मलेरिया रोग की चपेट में आ जाएगा. इस दिशा में तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग पूर्व नप उपाध्यक्ष प्रमोद तितीरमारे द्वारा नप प्रशासन से की गई है. तितिरमारे ने बताया कि, शहर के श्रीराम, गोवर्धन, विनोबा भावे नगर सहित अन्य रिहायशी इलाकों में खाली प्लॉटों में भरे गंदे पानी में पनप रहे मच्छरों से नागरिक अच्छे खासे परेशान हैं. फिर भी नप ने ऐसे प्लॉट मालिकों को आज तक नोटिस देना तक जरूरी नहीं समझा है. नप प्रशासन की लापरवाही की वजह से नगरवासियों का रात में सोना दूभर हो गया है. लोगों का आलम यह है कि, वे सोते वक्त मच्छरों से संघर्ष करते नजर आते हैं, जबकि बच्चे जब सुबह सोकर जागते हैं, तो उनके मुंह पर मच्छरों के काटने की वजह से लाल- लाल दाने नजर आते हैं, मच्छरों की अधिकता का प्रमुख कारण जगह-जगह गंदे पानी से भरे प्लॉट, कच्ची, टूटी, मलवे से भरी नालिया हैं.