मोहाडी तहसील के रामटेक-तुमसर महामार्ग पर धोप बस स्थानक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें विवाह समारोह से लौट रहे दूल्हे की तेज़ रफ्तार कार का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दुर्घटना में दूल्हे की भाभी अंकिता प्रभाकर (36) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूल्हा-दुल्हन सहित चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बालाघाट निवासी सचिन प्रभाकर का विवाह शुक्रवार रात रामटेक तहसील के मोगरकसा में संपन्न हुआ था। विवाह के बाद नवविवाहित जोड़ा, दूल्हे की भाभी अंकिता प्रभाकर, दूल्हे का भाई और कार चालक मनोज नरेंद्र प्रभाकर, तथा दुल्हन की दोस्त मंजुषा सुनील वैष्णव शनिवार दोपहर 2 बजे बालाघाट के लिए रवाना हुए।
यात्रा से पहले उन्होंने रामटेक स्थित श्रीराम मंदिर में दर्शन किए थे। सफर के दौरान धोप बस स्थानक के पास अचानक कार (क्रमांक एम.एच. 31 एफआर 5855) का टायर फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दूल्हे की भाभी अंकिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूल्हा सचिन प्रभाकर, दुल्हन शिल्पा सचिन प्रभाकर, चालक मनोज नरेंद्र प्रभाकर और मंजुषा सुनील वैष्णव गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।