भंडारा : थीफ्लैट खरीदने का एग्रीमेंट करने के बाद उसको 4 अन्य लोगों को बेच दिया गया. इस गोरखधंधे में लगभग 22 लाख रुपये कमा लिए गए. मामले में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज होने के बाद 11 माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कोर्ट ने उसे 3 दिन तक पीसीआर में रखने का आदेश दिया है. यह घटना शहर से सटे ग्राम खोकरला में हुई है. आरोपी की पहचान तकिया वार्ड, भंडारा निवासी चेतन लेंडे के रूप में हुई है. जानकारी के मुताबिक चेतन लेंडे ने भंडारा निवासी इमरान कादरी (36) के खोकरला स्थित फ्लैट की रजिस्ट्री करीब 11 महीने पहले अपने नाम पर कराई थी लेकिन उसने करार में तय रकम शिकायतकर्ता को नहीं दी. खरीदी बिक्री का करार होने के बाद लेंडे ने रोशन रोकड़े को उक्त फ्लैट बेच दिया और उससे 14 लाख रुपये कमा लिए. यह एक तरह की धोखाधड़ी थी, क्योंकि उसे अब तक शिकायतकर्ता को राशि नहीं मिली थी. शिकायतकर्ता का फ्लैट अपने नाम पर कराने के बाद लेंडे ने तीन अन्य व्यक्तियों के साथ फ्लैट बेचने का करार किया और उनसे 8 लाख रुपये ले लिए. उक्त फ्लैट बेचकर 22 लाख रुपये कमा लिए. इस संबंध में फरियादी इमरान कादरी ने थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच के बाद पिछले 11 महीने से फरार चेतन लेंडे को गिरफ्तार कर लिया. त यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अपर पुलिस अधीक्षक ईश्वर कातखड़े, उपविभागीय पुलिस अधिकारी प्रशांत कुलकर्णी, पुलिस निरीक्षक गोकुल सूर्यवंशी, पुलिस उपनिरीक्षक निशांत जूनोनकर, पुलिस कांस्टेबल निकेश भैसारे ने की. बताया जा रहा है कि लेंडे के खिलाफ चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले भी चल रहे हैं