अर्जुनी मोरगांव तहसील के सुरबन बोंडगांव की घटना
गोंदिया
: अर्जुनी मोरगांव तहसील के सुरबन/बोंडगांव में 12 दिसंबर को रात 12 बजे के आसपास किसान के खेत में चुराई के लिए रखे गए ढेर को अचानक आग लगने से धान जलकर खाक हो गया. इस घटना में किसान का डेढ़ एकड़ का धान जलकर खाक हो गया. केशोरी से 8 किमी. दूर सुरबन के किसान विजय तितरे व भारत तितरे के गट क्र. 268 के 0.59 हेक्टर आर. भूमि में जयश्रीराम धान लगाया गया था. अंतिम चरण में धान जमा कर चुराई के लिए खेत में ढेर तैयार किए गए थे. एक-दोन दिन में धान चुराई मशीन लगाई जाने वाली थी. लेकिन गुरुवार की रात करीब 12 बजे धान के ढेर में अचानक आग लग गई.