भंडारा : जिला पुलिस ने गोबरवाही, साकोली, भंडारा, जवाहरनगर, मोहाड़ी, कारधा, वरठी, तुमसर, सिहोरा, आंधलगांव, पवनी और अडयाल थाने के तहत विविध शराब अड्डों पर छापा मारा और 29 हजार 682 रुपये जब्त किए, पुलिस ने शास्त्री वार्ड निवासी चंदू शिवनाथ 2 हजार रुपए की शराब, मोहाड़ी पुलिस ने सुभाष वार्ड मोहाड़ी निवासी बबिता दामू निखारे से 3 हजार रुपए की शराब, खमारी निवासी सत्यकुमार यशवन्त माहुले से 1435 रुपए की शराब बरामद की. जवाहरनगर पुलिस ने अम्बेडकर वार्ड परसोड़ी निवासी शंकर मलैया मुसलमवार से 5 हजार रुपए की शराब, पेट्रोल पंप ठाना निवासी विक्की वीरेंद्र रामटेके के पास 150 रुपये की शराब, वरठी पुलिस ने पांढराबोडी निवासी शुभम राजकुमार भूरे से 630 रुपये की शराब, आंबाडी निवासी कविता लेहनदास गजभिये से 4 हजार की शराब, तुमसर पुलिस ने गांधी वार्ड देवाड़ी निवासी चित्रा तुलशीराम डोंगरे से 3500 रुपए की शराब जब्त की. सिहोरा पुलिस ने सिहोरा निवासी शुभम् सुनील हेडाऊ से 2 हजार रुपए की शराब, गोबरवाही पुलिस ने बघेडा निवासी भाऊलाल सीताराम सिंधीधनसूरे से 1500 रुपए की शराब, पवनारखारी निवासी कैलाश जयराम उचिवगले से 1822 रुपये की शराब और पवनी पुलिस ने गौतम वार्ड पवनी निवासी आसिफ शरीफ शेख से 630 रुपए की शराब जब्त की है.
सट्टा पट्टी पर भी कार्रवाई
गोबरवाही पुलिस ने चिखला निवासी उमेश दशरथ गजभिये से सट्टा पट्टी सामग्री और 413 रुपए जब्त किए. सीतासावंगी निवासी वासिल अब्दुल सैयद से 785 रु. बाजारटोला डोंगरी बुज, निवासी विजय रामजी कोलते से 365 रुपये, साकोली पुलिस ने सानगड़ी निवासी चन्द्रशेखर कृष्णराव बारापात्रे से 652 रुपये व सट्टापट्टी की सामग्री जब्त की. पुलिस का कहना है कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.