भंडारा : जिले में पिछले एक माह से किसानों से जिला पणन महासंघ के माध्यम से शासकीय समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है. अभी तक 27,041 किसानों से विविध धान खरीदी केंद्रों पर धान खरीद लिया गया है, लेकिन अभी तक एक भी किसान को चुकारा नहीं दिया जा सका है. इतनी बड़ी संख्या में किसान चुकारा प्राप्त करने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. चुकारे की राशि 215 करोड़ 30 लाख 74 हजार 528 लंबित हो गई है. बताया जा रहा है कि इस बार 12 नवंबर से जिले में धान की खरीदी प्रारंभ की गई. इस साल काफी देरी से धान की खरीदी प्रारंभ हुई. इसके पीछे कारण यह है कि धान खरीदी करने वाली संस्थाओं ने अपनी मांगों को लेकर धान खरीदी करने से इनकार कर दिया था. नतीजतन धान की खरीदी प्रारंभ होने में काफी देरी हो गई. जब इन धान खरीदी करने वाली संस्थाओं की समस्या हल हुई, तब ही धान की खरीदी शुरू हो सकी. पिछले 28 दिनों में 9,36,119.36 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है. लाखांदुर तहसील सबसे अधिक खरीद जिले के सातों तहसील में से भंडारा तहसील के 26 केंद्रों में से 18 केंद्रों से 2101 किसानों से 17 करोड़ 20 लाख 79 हजार 422 रुपये कीमत का 74,817 क्विंटल धान खरीदा गया है. मोहाडी तहसील के 23 अधिकृत केंद्रों में से 10 केंद्रों पर 554 किसानों से 4 करोड़ 74 लाख 93 हजार 643 रुपये मूल्य का 20,649 क्विंटल धान खरीदा गया है. तुमसर तहसील के 31 अधिकृत केंद्रों में से 25 केंद्रों पर 2063 किसानों से 17 करोड़ 1 लाख 54 हजार रुपये मूल्य का 73,980 क्विंटल धान, लाखनी तहसील के 28 केंद्रों में से 27 केंद्रों पर 4713 किसानों से 35 करोड़ 59 लाख 54 हजार 900 रुपये मूल्य का 1 लाख 54 हजार 763 क्विंटल, साकोली तहसील के 33 केंद्रों में से 32 पर 5956 किसानों से 46 करोड़ 5 लाख 84 हजार 292 रुपये मूल्य का 2 लाख 254 क्विंटल, पवनी तहसील के 39 केंद्रों में से 36 पर 5372 किसानों से 44 करोड़ 81 लाख 21 हजार 213 रुपये मूल्य का 1 लाख 94 हजार 835 क्विंटल, लाखांदुर तहसील के 44 केंद्रों में से सबसे अधिक 2 लाख 16 हजार 820 क्विंटल धान खरीदा गया है.