नरखेड़ : श्री योगी अरविंद वाचनालय, नरखेड़ में ‘वाचन संकल्प महाराष्ट्र का’ उपक्रम के तहत एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत वाचनालय और उसके आसपास के परिसर में सफाई अभियान चलाया गया. इसके पश्चात, 30 और 31 दिसंबर को वाचनालय में दो दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्राचार्य डॉ. जयंवत राव जवंजाल ने किया. इस मौके पर शंकरदास महाराज ठाकरे और अशोक महाराज ठाकरे मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे. कार्यक्रम में वाचनालय के अध्यक्ष प्रभाकर फाले, उपाध्यक्ष साधनाताई ततोडे, संचालक जीतेंद्र कलंबे, रामदास चापेकर, गजानन अलोने, लीलाधर जूननकर, पुस्तकाध्यक्ष नत्थु वालुलकर, चेतना सातपुते, ज्ञानेश्वरी ठाकरे, ज्ञानेश्वर पाचोडे, गुलाब गायधने और निलेश कलंबे ने अपने विशेष मार्गदर्शन और सहयोग से इसे सफल बनाया. इस आयोजन का उद्देश्य वाचनालय की स्वच्छता और ज्ञान के प्रसार को बढ़ावा देना था. बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया और पुस्तकों के प्रति अपनी रुचि दिखाई. आयोजकों ने भविष्य में भी इस प्रकार के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया.