■ मुंबई (सं). नए साल के मौके पर बॉलीवुड के फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने मुंबई छोड़ने का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यहां मैं फिल्म बनाने के कल्चर से तंग आ गया हूं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा मैं मुंबई छोड़ रहा हूं. यहां पर फिल्म बनाने का मजा खत्म हो गया है. बॉलीवुड में फिल्म शुरू होने से पहले ही उसे बेचने के बारे में सोचा जाता है. प्रोड्यूसर भी सिर्फ मुनाफे के बारे में ही सोचते हैं. ऐसे में यहां कुछ भी एक्सपेरिमेंट करना मुश्किल हो गया है. मेरा कहना है कि टेलेंट एजेंसियों के सहारे अच्छे कलाकार खड़े नहीं किए जा सकते हैं. कलाकार नेचुरल होते हैं. जिनकी पहचान सिर्फ एजेंसी के माध्यम से नहीं हो सकता है