चंद्रपुर : राजुरा तहसील के चुनाला निवासी एक किसान ने खेत में खराब फसल से तंग आकर अपने घर पर जहर खा लिया. इलाज के लिए भर्ती कराए जाने के दौरान उनकी मौत हो गई. यह घटना गुरुवार को घटी. मृतक किसान की पहचान रमेश सखाराम चोथले के रूप में हुई है. दो-तीन वर्षों से खेतों में फसल खराब होने के कारण रमेश पर कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा था. इसलिए वह चिंतित रहता था. पहले खेती के लिए रिश्तेदारों और करीबी लोगों से लिया गया कर्ज चुकाया नहीं जा सका था. इस वर्ष भी खेतों में कोई फसल नहीं थी, इसलिए रमेश के सामने यह प्रश्न था कि वह सेवा सहकारी समिति से लिया गया ऋण कैसे चुकाए, इसलिए गुरुवार को उसने जहर खा लिया, जब परिवार खेत से घर लौटा तो रमेश जमीन पर पड़ा मिला और उसके चेहरे पर झाग लगा हुआ था. उनके परिवार वाले उन्हें राजुरा के उप-जिला अस्पताल ले गए, लेकिन उन्हें इलाज के लिए चंद्रपुर के जिला अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. इलाज के दौरान 13 दिसंबर को मृत्यु हो गई.