अमरावती : राजापेठ थाना क्षेत्र के गणपति नगर निवासी 35 वर्षीय इंजीनिअर की डॉक्टर के गलत उपचार से मौत होने का आरोप मां ने लगाया है. इस घटना से परिसर में काफी हड़कंप मच गया था. मृतक युवक का नाम दीपक रमेश आठवले (35, आदिशक्ति अपार्टमेंट, गणपति नगर) है. मां शोभा आठवले की शिकायत के अनुसार मृतक दीपक आठवले यह इंजीनिअर था. वह अमरावती की ईसीई सोलर कंपनी में नौकरी पर था. पिछले दो वर्ष से वह गणपति नगर स्थित आदिशक्ति अपार्टमेंट में रहता था. 12 दिसंबर को दीपक आठवले को बुखार और ठंड लगने लगी. तब उसे गोपाल नगर स्थित डॉक्टर के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उपचार किया. जिससे उसे आराम मिला. लेकिन फिर दूसरे दिन उसकी तबीयत खराब हुई. 14 दिसंबर की शाम बुखार ज्यादा बढ़ जाने से उसे उपचार के लिए फिर डॉक्टर के अस्पताल में ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे सलाइन में तीन इंजेक्शन दिए. जिसके बाद दोनों मां बेटे वापिस घर आए. घर लौटने के बाद पांच मिनट में दीपक को ठंड लगने लगी. दीपक की मां ने डॉक्टर को फोन कर घर बुलाया. जहां डॉक्टर ने फिर उसे इंजेक्शन दिया. जिसके बाद तबीयत और खराब हो गई. तब दीपक की मां शोभा ने उसे आटो में बिठाकर निजी अस्पताल में ले गई. इस समय उक्त डॉक्टर भी उनके साथ था. निजी अस्पताल में जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें इर्विन अस्पताल में जाने को कहा. जिसके बाद उक्त डॉक्टर वहां से भाग गया. शोभा आठवले दीपक को इर्विन अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने दीपक आठवले को मृत घोषित किया.