घुग्घुस : चंद्रपुर जिले ने के आदर्श फिजिकल ग्रुप के संचालक आदर्श चिवंडे रविवार की सुबह अपने विद्यार्थियों के साथ कसरत के लिए धानोरा-भोयगांव मार्ग की वर्धा नदी पर गए थे. कसरत समाप्त होने के बाद कुछ लड़के और लड़कियां नदी में नहाने के लिए गईं, हालांकि नदी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण 1 लड़का एवं 2 लड़कियां पानी में डूब गए. जिसमें 1 लड़की को बचाने में सफलता मिली. पुलिस भर्ती के लिए कुल 40 लड़के- लड़कियां चंद्रपुर जिले के आदर्श फिजिकल ग्रुप में तैयारी कर रहे थे. जिसमें 30 लड़कियां और 10 लड़कों का समावेश था. इस दौरान के रविवार की सुबह ग्रुप के संचालक आदर्श चिवंडे एवं यह 40 छात्र-छात्राएं कसरत के पश्चात धानोरा भोयगांव मार्ग की वर्धा नदी पर नहाने गए थे. लेकिन वहां पानी की गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण 3 छात्र पानी में डूब गए. जिसमें 2 लड़कियां और 1 लड़के का समावेश है. इस हादसे में संध्या शिंदे (निवासी जीवती) और युगल नागपुरे (निवासी सोनपुर देशपांडे) की डूबने से मौत हो गई. वहीं, समीक्षा शेंडे को समय रहते बचा लिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही घुग्घुस पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा घटना के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.