गोंदिया : जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने व नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई का अभियान तेज कर दिया है. एक ही दिन में यातायात पुलिस ने 334 वाहन चालकों पर कार्रवाई की है. जिनमें से 4 वाहनों को जब्त किया गया है. साथ ही 136 ट्रिपल सीट वाहन चालकों पर कार्रवाई हुई है. यह कार्रवाई शुक्रवार को रात 9 बजे तक की गई. शहर में प्रतिदिन सड़क दुर्घटनाएं घटित हो रही है. 12 दिसंबर की रात गोंदिया शहर के जयस्तंभ चौक पर मोटरसाइकिल चालक द्वारा शहर की प्रख्यात चिकित्सक डा. जुली जैन को टक्कर मार दी गई. इस घटना में डा. जैन गंभीर रूप से घायल हो गई है. इस तरह की घटनाएं प्रतिदिन ही जिले में घटित हो रही है. सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात नजर आ रही है.