अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ को लेकर सिनेमाघरों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है और अब फैंस इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स ने हाल ही में एक पोस्ट जारी कर पुष्टि की कि ‘पुष्पा 2: द रूल’ जल्द ही नेटलिक्स पर तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. लेकिन, फिल्म के ओटीटी प्रीमियर की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिनेमाघरों में फिल्म के रिलीज होने के छह से आठ हफ्ते बाद इसे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के ओटीटी राइट्स 275 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं, जो कि एक रिकॉर्ड है. यह रक्कम काफी बड़ी है. माना जा रहा है कि इस फिल्म को ओटीटी पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा.