ताजा खबरमहाराष्ट्र
मिनी ट्रक की टक्कर से युवती की मौत
नागपुर : जरीपटका थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मिनी ट्रक ने साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई. मृतका का नाम कुशीनगर निवासी आंचल टेकचंद रहांगडाले बताया गया. शाम को करीब 7 बजे आंचल अपनी साइकिल से ट्यूशन क्लास के लिए जा रही थी. इसी दौरान एक मिनी ट्रक के चालक ने खोब्रागडे चौक के पास लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी साइकिल को टक्कर मार दी. इससे आंचल गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उसे मेयो हॉस्पिटल ले जाया गया जहां प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.