मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर रूसी भाषा में ईमेल के ज़रिए भेजी गई है. माता रमाबाई मार्ग (एमआरए) पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बता दें कि एक महीने में आरबीआई को मिली यह दूसरी धमकी है.