मुंबई : मायानगरी मुंबई से उत्तर प्रदेश के मेरठ में अवार्ड समारोह, शो और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने के बहाने, बॉलीवुड के अभिनेताओं को बुलाकर उनका अपहरण करने का सनसनीखेज मामला स्ग्रमने आया है. एक मामले में अज्ञात अपहरणकर्ताओं ने कॉमेडियन सुनील पाल से 8 लाख रुपये फिरौती वसूलने के बाद उन्हें रिहा किया है. जबकि दूसरे मामले में किडनैप हुए फिल्म अभिनेता मुश्ताक खान से 2 करोड़ रुपए की डिमांड की थी और 2 लाख में मान गए, हालांकि मुश्ताक के परिवार ने किडनैपरों को दो लाख रुपए दे दिया था, लेकिन इससे अनजान खान उनको चकमा देकर वहां से निकल कर मुंबई आने में सफल हुए. पुलिस सूत्रों की मानें तो यह एक श्मेरठिया गैंगर है, जो कलाकारों को कार्यक्रम में बुलाकर उनका अपहरण कर रही है. इन दो घटनाओं से बॉलीवुड के कलाकारों में भय देखा जा रहा है.