मुंबई : चार युवा टायसन न्यूटन फर्नांडीज़, लिएंडर ब्रागांजा, मेघन सुंभे और आर्यन मिस्त्री ने सिर्फ 250 रुपए के मामूली बजट पर एक शानदार शॉर्ट फिल्म ‘सेव द ट्रीज़ सेव द लाइव्स’ बनाकर एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है. पूरी फिल्म मोबाइल फोन पर शूट की गई, जो उनकी प्रतिबद्धता और संसाधनशीलता को दर्शाती है. इस विचार को पहले लियेंडर ब्रागांजा ने डॉन बॉस्को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए टायसन न्यूटन फर्नांडीज़ के सामने रखा, लेकिन इसे अस्वीकृति का सामना करना पड़ा.