बेंगलुरु : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस का मामला इस समय काफी चर्चा में है. इसकी वजह उनका लिखा 24 पेज का सुसाइड नोट और मरने से पहले बनाया गया 90 मिनट का एक वीडियो है. लोगों के विरोध और अतुल के भाई की शिकायत के बाद पहली एफआईआर दर्ज की गई. इस मामले में अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया और उसके परिजनों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया. मामला अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत के बाद दर्ज किया गया. पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ धारा 108 और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया. इनमें निकिता सिंघानिया, मां निशा सिंघानिया, भाई अनुराग सिंघानिया और चाचा सुशील सिंघानिया के नाम शामिल हैं. इस मामले की जांच मराठाहल्ली पुलिस कर रही है. अतुल के भाई की तरफ से कराई गई एफआईआर में बताया गया कि अतुल ने 2019 में निकिता से शादी की थी. उनका एक 4 साल का बेटा भी है लेकिन निकिता और उनके परिवार ने अतुल पर झूठे मामले दर्ज कराए और 3 करोड़ रुपये की मांग की. यह आरोप भी लगाया गया है कि निकिता ने अपने बेटे से मिलने के लिए अतुल से 30 लाख रुपये की मांग की थी. झूठे मुकदमों और मानसिक प्रताड़ना के कारण उनके भाई ने यह कदम उठाया. विकास ने कहा कि हर कानून महिलाओं के पक्ष में है लेकिन पुरुषों के लिए कोई न्याय नहीं है. मेरा भाई सिस्टम से लड़ते-लड़ते हार गया. मैं सरकार और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाता हूं. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.