चंद्रपुर. जिले में 10
नगरपालिकाओं में नगराध्यक्ष पद हेतु नामांकन वापसी के बाद अंतिमतः कुल 78 जबकि सदस्यों के लिए कुल 1275 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बरकरार है. बल्लारपुर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 10 जबकि सदस्यों के लिए 192, भद्रावती में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 जबकि सदस्यों के लिए कुल 148, वरोरा में नगराध्यक्ष हेतु कुल 5 और सदस्यों के लिए कुल 158, ब्रम्हपुरी में नगराध्यक्ष हेतु कुल 4 और सदस्यों के लिए 100, मूल में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 और सदस्यों के लिए 95, राजुरा में नगराध्यक्ष हेतु कुल 8 और सदस्यों के लिए कुल 87, घुग्घुस में नगराध्यक्ष हेतु कुल 6 और सदस्यों के लिए 136, गड़चांदुर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 9 और सदस्यों के लिए कुल 125, नागभीड़ में नगराध्यक्ष हेतु कुल 10 और सदस्यों के लिए 95 जबकि चिमूर में नगराध्यक्ष हेतु कुल 8 और सदस्यों के लिए कुल 55 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बरकरार है. एकमात्र भिसी नगर पंचायत में नगराध्यक्ष पद के लिए कुल 6 जबकि सदस्यों के लिए कुल 55 प्रत्याशी मैदान में डटे है.



