हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर महाविकास अघाड़ी के प्रशांत पडोले ने बीजेपी के सुनील मेंडे को 37 हजार वोटों से हराया. 25 साल बाद पहली बार ईवीएम मशीन पर कांग्रेस का चुनाव चिन्ह नजर आया और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया. भंडारा-गोंदिया लोकसभा और शेष विदर्भ में भी कांग्रेस की भारी जीत से नाना पटोले का नेतृत्व और मजबूत हुआ है कार्यकर्ताओं का मानना है कि नाना पटोले भावी मुख्यमंत्री हैं और इससे पहले नाना पटोले के जन्मदिन के मौके पर भंडारे में भी भावी मुख्यमंत्री का जिक्र देखने को मिला था. आज नवनिर्वाचित सांसद प्रशांत पडोले को बधाई देने वाले बैनर में भी यह लिखा है कि नाना पटोले भावी मुख्यमंत्री हैं.