भंडारा जिला दुग्ध उत्पादक संघ को 5.34 करोड़ रुपए का बकाया दिया जाए
परियोजना के नवीनीकरण के लिए मांगे 10 करोड़ रुपए
 भंडारा
राज्य सरकार के आदेशानुसार विभागीय उप निबंधक सहकारी संस्था (दुग्ध) के तहत नोटिस जारी की है। भंडारा जिला दुग्ध उत्पादक संघ ने किसानों को भुगतान कर दिया। जिससे संघ को भारी नुकसान हुआ है। इस नुकसान की भरपाई के लिए अनुदान प्राप्त करने के लिए क्षेत्रीय दुग्ध विकास अधिकारी, नागपुर द्वारा सरकार को एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया है। लेकिन संघ को आज तक सरकार से अनुदान राशि प्राप्त नहीं हुई है। वर्ष 2017-2018 में भंडारा जिला दुग्ध उत्पादक संघ को राज्य सरकार द्वारा 13 करोड़ 42 लाख 39 हजार 264 रुपए का घाटा हुअ है। जिसमें से 5 करोड़ 34 लाख 33 हजार 427 रुपए सरकार की ओर बकाया है। विधायक डॉ. परिणय फुके ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करने की मांग की। इसके अलावा, उन्होंने मुख्यमंत्री से परियोजना के नवीनीकरण के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता करने
की मांग की है। भंडारा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के व्यवसाय में हुए नुकसान के कारण दूध उत्पादकों के दूध के के बिल, ट्रांसपोर्टरों के बिल, संघ को माल की आपूर्ति करने वालों के बिल और अन्य बकाया थे। जिससे संघ के दूध व्यवसाय और वित्तीय नियोजन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। इस संबंध में विधायक डॉ. परिणय हुआ फुके ने ने हाल ही में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला। पिछले कोरोना काल में भंडारा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ को सरकार द्वारा नुकसान की राशि का भुगतान न करने पर किसान संकट में थे। जिसके कारण दूध उत्पादक निराश हो रहे
थे और दूध का भुगतान न होने पर आत्महत्या
करने की धमकी दे रहे थे। भंडारा जिला दुग्ध
उत्पादक सहकारी संघ को हुए नुकसान की राशि संघ को दिलाने की मांग को लेकर भंडारा के जिलाधीश कार्यालय पर एक मार्च भी निकाला गया। लेकिन संघ को आज तक सरकार से कोई अनुदान नहीं मिला है। इस ओर भी विधायक डॉ. फुके ने मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री से सरकार की ओर से बकाया 5 करोड़ 34 लाख 33 हजार 427 करोड़ रुपए की राशि जल्द से जल्द जारी करने और दुग्ध उत्पादकों को आर्थिक विकास तथा संघ के दुग्ध प्रसंस्करण कारखानों और दुग्ध पाउडर परियोजनाओं को अद्ययावत करने के लिए विशेष मदद के रूप में 10 करोड़ रुपये की
वित्तीय सहायता प्रदान करने के संबंध में उचित कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने सचिव को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधायक डॉ. परिणय फुके के साथ पूर्ण वक्तव्य और चर्चा के बाद दुग्ध विकास विभाग के सचिव को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए। विधायक डॉ. परिणय फुके ने मुख्यमंत्री के सकारात्मक रुख के लिए उनका आभार व्यक्त किया।



 
			 
                                
                              
		 
		 
		 
		
