नागपुर : महाराष्ट्र विधान मंडल के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विपक्ष की महाविकास आघाडी ने परभणी और बीड में हुई घटनाओं का मुद्दा उठाया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि परभणी में संविधान का अपमान और बीड में सरपंच की नृशंस हत्या दोनों ही भाजपा सरकार आने के बाद हुई है. साथ ही परभणी में आंबेडकरी विचारधारा के एक कार्यकर्ता की पुलिस हिरासत में मौत का मामला भी बेहद गंभीर है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी सरकार की वापसी से आतंक बढ गया है.