गुजरात की पहाड़ी पर अनोखा दृश्य
भावनगर, गुजरात की पवित्र शत्रुंजय पहाड़ी पर एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. यहां मंदिर की और जा रहे प्रदक्षिण पथ पर आगे-आगे श्रद्धालु चल रहे हैं और उनके पीछे शेर. हैरानी की
श्रद्धालुओं के पीछे आराम से चलता दिखा शेर
एक वीडियो क्लिप जो सामने आया है, उसमें प्रदक्षिणा पथ पर श्रद्धालु चलते दिख रहे हैं. उनके पीछे शेर आराम से चल रहा है. कुछ गार्ड भी लाठी के साथ दिखाई दे रहे हैं जो सुरक्षित दूरी बनाए हुए हैं. एक और वीडियो में नंगे पांव चल रही दंपति के पीछे शेर चलता दिख रहा है.
बात है कि न तो श्रद्धालुओं में उन्हें लेकर डर दिख रहा है और न ही शेर में कोई आक्रामकता या बौखलाहट देखने को मिल रही है.



