भंडारा शहर में ट्यूशन से अपने घर लौट रहे एक नाबालिग छात्र को रोककर उसका टैब छीनने की घटना सामने आई है। यही नहीं, अगले दिन आरोपियों ने छात्र को फोन पर पैसे की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी थी। यह घटना 3 अक्टूबर को घटित हुई थी।
पीड़ित छात्र की शिकायत पर भंडारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान पुलिस ने लूटपाट में शामिल पाँच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

गिरफ्तार आरोपियों में —
- रोशन बाबूजी लाखड़े (29), निवासी शास्त्री चौक
- राकेश मोरेश्वर बानराखे (22), निवासी इंदुरखा
- आयुष अनिल दीप्ते (21)
- कमलेश अशोक रामटेके (30)
- तथा एक नाबालिग आरोपी शामिल है।
सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए गए हैं।दर्ज किया गया था। भंडारा पुलिस ने इस मामले में तेजी से जांच करते हुए 12 अक्टूबर को पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी को पुलिस ने 14 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में रखने का फैसला सुनाया है।
शहर सटे बेला निवासी नाबालिग छात्र 3 अक्टूबर को अपनी ट्युशन से लौट रहा था। इतने में वारको सिटी परिसर में शाम 6 बजे अज्ञात आरोपियों ने मिलीभगत छात्र को रोका उसके पास से 300 रुपए छीने उसे 10 हजार रुपए का मांग की। उसक बैग से सैमसंग कंपनी का टैब छीना। दूसरे दिन उन्होंने फिर से फोन पर छात्र को जान से मारने की धमकी देते हुए रुपए की मांग की। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भंडारा पुलिस थाने में पीड़ित की शिकायतपर पुलिस ने धारा (2) आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है। 12 अक्टूबर को पुलिस को इस मामले में मिले सुराख के आधार पर कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें इस
126 (2), 127 (2), 115 (2), 352, 308 (3), 311 घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक नुरुल हसन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे, उपविभागीय पुलिस अधिकारी विलास काले के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक उल्हास भुसारी के नेतृत्व में सहाय पुलिस निरीक्षक राजेश खंदाडे, सहायक फौजदार मोहरकर, पुलिस हवलदार कुथे, पुलिस हवलदार शेंडे, पुलिस सिपाही अंबादे,मस्के, अरबाज खान द्वारा की गई है।