गडचिरोली : वनक्षेत्र से अवैध तरीके से रेत की तस्करी होने की गोपनीय जानकारी मिलते ही वनविभाग के पथक ने छापामार कार्रवाई कर दो ट्रैक्टर को जब्त किया है. कार्रवाई एटापल्ली वनपरिक्षेत्र के जंगल परिसर में की गई. रात के समय वनकर्मचारी गस्त पर थे. इस दौरान दो ट्रैक्टर की सहायता से रेत की तस्करी की जा रही थी. वनकर्मचारियों द्वारा संबंधित ट्रैक्टर चालकों से रेत ढूलाई संबंधि दस्तावेज दिखाने की बात कहने पर चालकों के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं थे. जिससे वनकर्मचारियों ने कार्रवाई करते हुए रेत से भरे ट्रैक्टर जब्त कर वनपरिक्षेत्राधिकारी कार्यालय में ट्रैक्टर जमा किया है. यह कार्रवाई वनपरिक्षेत्राधिकारी एन. के. खोब्रागडे के मार्गदर्शन में वनरक्षक आर. के. देशमुख, वनरक्षक आर. के. नैताम, वनमजदूर एन. एल. निकाडे आदि ने की. मामले की अधिक जांच वनपाल पी. यु. गेडाम व वनरक्षक आर. के देशमुख कर रहे है.