दिल्ली : शीतकालीन सत्र में अदाणी समूह के अनियमितता के मामले की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के घटक दलों का प्रदर्शन सोमवार को भी जारी रहा. विपक्ष हर दिन नये-नये ढंग से संसद भवन परिसर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रदर्शन के दौरान टीवी रिपोर्टर के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अदाणी का मुखौटा लगाए सांसदों का इंटरव्यू करते नजर आए. हालांकि प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कठोस के सदस्यों ने हिस्सा नहीं लिया.
संसद भवन के मकर द्वार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सदस्य हाथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गौतम अदाणी की तस्वीर लिए नारेबाजी कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर अदाणी का मुखौटा लगाए हुए थे. जबकि एक अन्य सदस्य प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने नजर आए. राहुल ने मोदी और अदाणी का मुखौटा लगाए सदस्यों का वीडियो बनाते हुए उनसे कई सवाल किए.

राहुल ने अदाणी का मुखौटा लगाए मणिकम टैगोर से पूछा कि आपको क्या चाहिए. आपको एयरपोर्ट चाहिए. अदाणी का मुखौटा लगाए सांसद ने जवाब देते हुए कहा कि अभी हम दोनों (मोदी अदाणी) की मीटिंग शाम को है. इस पर सभी सांसद ठहाका लगाने लगे, गांधी ने मॉक इंटरव्यू में मोदी अदाणी का मुखौटा पहने सांसदों से अपने रिश्ते के बारे में बताने को कहा. इस पर सांसदों ने कहा कि हम दोनों सब कुछ साथ करते हैं.