शेगांव: चुनाव से पहले सत्तारूढ़ महागठबंधन के नेताओं ने वादा किया था कि सत्ता में आने पर वे किसानों की मांगों को पूरा करेंगे. लेकिन सरकार बनने के 100 दिन बाद भी किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ है. इस मांग को ध्यान में रखते हुए प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक बच्चू कडू के मार्गदर्शन में पूरे महाराष्ट्र में महायुति विधायकों के घरों के सामने 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुले एवं 14 अप्रैल को डा. बाबासाहेब आम्बेडकर की जयंती पर 11 अप्रैल की रात 12 बजे हाथ में भगवा एवं गले में नीला दुपट्टा हाथ में और मशाल लेकर आंदोलन किए जाने की जानकारी प्रहार चंद्रपुर जिला प्रमुख शेरखान पठान ने दी है. इस संदर्भ का ज्ञापन अतुल निब्रड, आशीष रणदिवे, अमोल काटकर, गणेश उराडे, ओंकार कांबले, बालाजी खिरटकर, ओंकार कांबले, निखिल पाटिल, अक्षय गिमेकर, गीता फुलकर, स्वप्निल वावरे, आकाश येलेकर, महेंद्र भगत, योगेश फुलझले, वंदना वाढई, संदीप हुलके ने वरोरा पुलिस स्टेशन के थानेदार और तहसीलदार को दिया गया.