मुंबई. शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राऊत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘इंसान’ वाली टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी. पीएम मोदी के पहले पॉडकास्ट के दौरान की गई टिप्पणी ‘वह इंसान हैं और गलतियां कर सकते हैं’ के बारे में संजय राऊत से सवाल पूछा गया. इसके जवाब में शनिवार को उन्होंने कहा, ‘वह (मोदी) भगवान हैं. मैं उन्हें इंसान नहीं मानता. भगवान तो भगवान होता है. अगर कोई खुद को अवतरित घोषित करता है तो वह इंसान कैसे हो सकते हैं? वह विष्णु के 13वें अवतार हैं. भगवान माना जाने वाला कोई व्यक्ति अगर यह कहता है कि वह इंसान है, तो कुछ गड़बड़ है, इसमें केमिकल लोचा है.’