पवनी: शहर में ईद-उल-फितर का पर्व श्रद्धा और विश्वास के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया. सुबह से ही ईद की नमाज के लिए शहर में चहल-पहल देखी गई. शहर में दो स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई. ईदगाह और शहर की जामा मस्जिद में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए पहुंचे. ईदगाह में नमाज काजीपुरा मस्जिद के इमाम मौलाना इसहाक नूरी ने पढ़ाई, जबकि जामा मस्जिद में मौलाना जमशेद आलम ने नमाज अदा कराई. नमाज के बाद अल्लाह तआला से देश और शहर में अमन, चैन और बरकत के लिए दुआ मांगी गई. नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर इंद की बधाई दी. शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. नमाज के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से भी ईद की शुभकामनाएं दी गई. साथ ही हर साल की तरह इस वर्ष भी महाराष्ट्र मछीमार समिति के अध्यक्ष प्रकाश पचारे ने नमाजियों के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था की. साथ ही, उन्होंने हर नमाजी को गुलाब का फूल भेंट कर गले मिलकर इंद की बधाई और शुभकामनाएं दी.