दिल्ली : भारत के स्टार भाला फेंक प्लेयर नीरज चोपडा शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 2 दिन पहले शिमला में गोपनीय तरीके से हिमानी के साथ शादी की. भारतीय स्टार ने जीवन की नई पारी की शुरुआत कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी. नीरज की इस पोस्ट ने उनके फैंस को चौंका दिया. नीरज ने इंस्टाग्राम पर शादी को 3 तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें वह अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में परिवार के सदस्य और कुछ करीबी लोग भी देखे जा सकते हैं.