गोंदिया : तिरोड़ा थाने के तहत बिरसी से मेंढे सड़क पर पॉलीकैप इंडिया लिमीटेड मुंबई कंपनी की ओर से ठेकेदार ने 16 इलेक्ट्रक पोल खड़े किया था. इसके बाद भंडारा जिले के मोहाड़ी निवासी फिर्यादी पर्यवेक्षक अमरकंठ रामदास झेलकर ने इसका निरीक्षण किया था. इसी बीच अज्ञात लोगों ने गैस कटर की मदद से 15 पोल चुरा लिए. जिसकी कीमत 1 लाख 25 हजार रु. बताई गई है. फिर्यादी की शिकायत पर तिरोड़ा पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार तिरपुडे कर रहे हैं
लोहे के चादर सहित 15,000 रु. चोरी : अर्जुनी मोरगांव थाने के तहत ग्राम पंचायत ईटखेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन चरण-2 के तहत ठोस अपशिष्ठ भंडारण के स्वीकृत काम के संबंध में गांव के बाहर निर्माण के लिए लगाए गए 7 लोहे के चादर, 25 किलो लोहे की जाली, 30 किलो का लोहे का गेट अज्ञात व्यक्ति ने चुरा लिया. जिसकी कीमत 15 हजार रु. बताई गई है. फिर्यादी आशीर्वाद सुभाष लांडगे (31) की शिकायत पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जांच हवलदार मडावी कर रहे हैं.