अमृतसर: पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को विदेश मंत्रालय ने अमेरिका यात्रा की मंजूरी देने से इनकार कर दिया. खुड्डियां को अधिकारियों के साथ 29 मार्च से 6 अप्रैल तक अमेरिका के विस्कॉन्सिन में एबीएस ग्लोबल की प्रयोगशाला का दौरा करना था, ताकि होलस्टीन फ्रीजियन (एचएफ) नस्ल की गायों के लिए लिंग-निर्धारण सीमन प्राप्त करने के लिए सौदा किया जा सके. यात्रा का पूरा खर्च पंजाब पशुधन विकास बोर्ड की तरफ से होना था. उन्होंने मार्च के पहले हफ्ते में यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा था. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने यात्रा की मंजूरी देने से मना कर दिया. यह नस्ल पंजाब के डेयरी किसानों द्वारा पसंद की जाती है. ऐसा पहली बार नहीं है जब पंजाब में ‘आप’ सरकार के किसी मंत्री को राजनीतिक मंजूरी देने से मना किया गया हो. पिछले साल मुख्यमंत्री भगवंत मान को पेरिस ओलंपिक जाने की अनुमति नहीं दी गई थी. 2022 में मंत्री अमन अरोड़ा को भी राजनीतिक मंजूरी नहीं दी गई थी.