सोमवार को देशभर में धूमधाम से होली मनाई गई। बॉलीवुड सेलेब्स ने भी रंगों के इस त्योहार को जमकर सेलिब्रेट किया। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने अपने पड़ोसियों के साथ होली मनाई। इस दौरान उनकी बेटी राहा भी साथ मौजूद रही। अमिताभ बच्चन ने अपने परिवार के साथ बंगले पर ही होली मनाई। इस दौरान उनकी पत्नी जया बच्चन पिचकारी चलाती नजर आईं।रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल होली पर ग्रैंड पार्टी करने के बजाय अपने अपार्टमेंट कंपाउंड में पड़ोसियों के साथ ही सेलिब्रेट किया। कपल और उनकी 16 महीने की बेटी राहा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पड़ोसी उन्हें गुलाल लगाती नजर आ रही हैं।प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने फैमिली के साथ होली सेलिब्रेट की। एक वायरल वीडियो में कपल साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। इस होली सेलिब्रेशन में प्रियंका की बेटी मालती मैरी, मां मधु चोपड़ा, भाई सिद्धार्थ चोपड़ा, कजिन मन्नारा चोपड़ा समेत चोपड़ा परिवार के कई सदस्य नजर आ रहे हैं।