शिकागो : फ्लाइट की लैंडिंग के समय रनवे को साफ रखा जाता है ताकि विमान बिना ज्यादा टर्बुलेंस के आसानी से उतर सके. लेकिन अगर सामने से कोई दूसरा विमान आ जाए तो सोचिए कि क्या होगा. ऐसा ही एक वाकया अमेरिका के शिकागो एयरपोर्ट पर हुआ. जब रनवे पर दो विमान आमने-सामने आ गए तो पायलट ने ऐसी समझदारी दिखाई कि अब हर जगह इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, साउथवेस्ट एयरलाइंस की एक फ्लाइट एयरपोर्ट पर लैंड कर रही थी. इस दौरान नीचे उतरते समय पायलट को रनवे पर 1 दूसरा प्लेन दिखाई देता है. इस हालत में पायलट को महज कुछ सेकंड में ही फैसले लेना होता है कि उसे लैंड करना है, या लोगों की जान बचानी है. पायलट समझारी दिखाते हुए एक लाइफ सेविंग फैसला लेता है. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वीडियो में जब एक प्लेन रनवे पर लैंड कर रहा होता है, उसी दौरान पायलट को रनवे से एक और प्लेन गुजरता हुआ दिखता है. इसे देखते ही पायलट महज कुछ सेकंड में फैलसा लेता है और तुरंत हवाई जहाज को आसमान की ओर टेकऑफ कर लेता है. जिससे बड़ी दुर्घटना होने से टल जाती है.