इराक भागने की कोशिश, भारत में अवैध तरीके से रहते थे लोग
मुंबई : आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इराक भागने से पहले मुंबई एयरपोर्ट से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गरफ्तार कर लिया है. तीनों की पहचान मोहम्मद इस्माइल (27), शेख अकबर (23) और शेख ज़ाजन (22) के रूप में हुई है. ये तीनों फर्जी दस्तावेजों के आधार पर रायपुर के टिकरापारा के मेश्रा बाड़ा में रह रहे थे. एटीएस अब तीनों आरोपियों को आगे की पूछताछ के लिए तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड में ली है. आरोपियों के पिता रामसुद्दीन, मां रशीदा, भाई पायथन, बहन सुरैया और इस्माइल की पत्नी यास्मीन और उनकी दो बेटियां फिलहाल बांग्लादेश में हैं.