नवी मुंबई :थर्टी फर्स्ट के मद्देनजर पनवेल समेत 25 जगहों पर नवी मुंबई पुलिस द्वारा छापेमारी की गई. इन कार्रवाइयों में पुलिस ने 12 करोड़ की ड्रग्स जब्त की है. इस मामले में 16 नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई नवी मुंबई के पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच के एंटी- नारकोटिक्स स्क्वाड और स्थानीय पुलिस द्वारा की गई. गौरतलब है कि नवी मुंबई में नशे के सौदागरों का जाल काफी फैला हुआ है, पिछले साल खारघर में नाइजीरियाई लोगों के ठिकाने पर छापा मारा गया था और थीं फर्स्ट पार्टियों को सप्लाई की जाने वाली इग्स जब्त की गई थी. इसी को ध्यान में रखते हुए इस साल भी 31 तारीख यानी थर्टी फर्स्ट की पार्टियों से पहले ही नवी मुंबई पुलिस ने नशा के सौदागरों के गिरोह के ठिकानों को नष्ट करने के लिए अभियान चलाया है. पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे को क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड के जरिए नशे के कारोबार में सक्रिय नाइजीरियाई गिरोहों के बारे में जानकारी मिली थी.