मुंबई : सिरामिक टाइल्स कंपनी एशियन ग्रेनिटो इंडिया लिमिटेड (एजीएल) ने अपने ब्रांड ‘बोन्जर 7′ के लिए उभरती बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की है. कंपनी ने बॉलीवुड स्टार को लेकर एक कैम्पेइनक्या बात है’ भी शुरू किया है. वाणी कपूर के साथ, ब्रांड का लक्ष्य बाजार में अपनी उपस्थिति को और बढ़ाना और व्यापक ग्राहक वर्ग, विशेष रूप से युवा वर्ग से जुड़ना है. एशियन ग्रेनिटो इंडिया के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कमलेश पटेल ने कहा कि हम वाणी कपूर का ‘बोन्जर7’ परिवार में स्वागत करते हुए रोमांचित हैं. हमारे ब्रांड के मूल्य और ऊर्जा वाणी के जीवंत व्यक्तित्व और आकर्षक उपस्थिति के साथ प्रतिध्वनित होते हैं. वाणी का सहयोग हमें अपने प्रोडक्ट्स की सुंदरता, भव्यता और गुणवत्ता को प्रदर्शित करते हुए व्यापक ग्राहक वर्ग से जुड़ने में मदद करेगा. वाणी कपूर ने कहा कि मैं ‘बोन्जर 7’ के साथ जुड़कर रोमांचित हूं, यह एक डायनेमिक ब्रांड है जो विलासिता और नवाचार का बेहतरीन मिश्रण है.