भंडारा. बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हो रहे अत्याचार के खिलाफ सकल हिंदू समाज की ओर से विरोध प्रदर्शन कर इसका तीव्र निषेध किया जा रहा है। बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में रविवार, 8 दिसंबर को सुबह 8 बजे खात रोड के तुलजा भवानी मंदिर परिसर से भव्य दोपहिया रैली निकाली गई। इस रैली में सैकड़ों की संख्या में युवाओं ने सहभागी होकर आक्रोश जताया। इसी क्रम में मंगलवार, 10 दिसंबर को न्याय यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके जनजागरण हेतु यह रैली निकाली गई। बांग्लादेश में हिंदुओं पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा अत्याचार की घटनाएं सामने आ रही हैं। हिंदुओं की लूट, हत्या, आगजनी की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। इस्कॉन के स्वामी चिन्मय कृष्णदास ब्रह्मचारी बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए कानूनी तरीकों से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन बांग्लादेश सरकार ने उन पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए अन्यायपूर्ण तरीके से उन्हें गिरफ्तार किया है, इसका निषेध किया जाएगा। भंडारा जिला के सकल हिंदू समाज एवं अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा निकाले गए इस दोपहिया रैली में पूर्व सांसद सुनील मेंढे, एमडीएम के महेंद्र मेंढे, राजकुमार भोजवानी समेत सकल हिंदू समाज के पदाधिकारी हिंदू संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए थे। मंगलवार को आयोजित न्याय यात्रा में सभी नागरिकों से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान सकल हिंदू समाज की ओर से किया गया है।