बीजिंग : 5 साल पहले की बात है चीन में कोरोना वायरस नाम की एक बीमारी फैली थी, जिसने दुनियाभर में तबाही मचाई थी. अब एक बार फिर से चीन में एक वायरस फैल रहा है. चिंता की बात यह है कि इस वायरस के अधिकतर लक्षण कोरोना से मिलते हैं. हालांकि वायरस का नाम ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस है लेकिन इससे संक्रमित होने वाले लोगों में खांसी-जुकाम और सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर से लोगों में चिंता बढ़ रही है. चीन सीडीसी का कहना है कि हामन मोटान्यूमो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. दो साल से कम उम्र के बच्चों में इस वायरस के ज्यादा मामले आ रहे हैं. जिन लोगों को पहले से सांस की कोई बीमारी है उनको ज्यादा खतरा बताया जा रहा है. चूंकि ये वायरस संक्रामक है और एक से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैलता है ऐसे में चीन का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है और वायरस की रोकथाम के लिए बड़े पैमाने पर टेस्टिंग भी चल रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि चीन में इस वायरस से इमरजेंसी जैसे हालात है. ह्यूमन मोटान्यूमो वायरस कितना खतरनाक है. क्या भारत में भी इसका रिस्क होगा? ऐसे सवालों का जवाब जानने के लिए हमने एक्सपर्ट्स से बातचीत की है. महामारी विशेषज्ञ डॉ जुगल किशोर बताते हैं कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस एक वायरस है जिसके लक्षण आमतौर पर सामान्य सर्दी के जैसे होते हैं.