373 करोड़ रुपये लागत
नागपुर : महाराष्ट्र रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि. महा रेल द्वारा बनाए गए 7 रेलवे ओवरब्रिज का शुभारंभ 5 जनवरी को होगा. मुख्य कार्यक्रम पंजाबराव देशमुख कृषि महाविद्यालय क्रीड़ा मैदान परिसर सेंट्रल बाजार रोड रामदासपेठ में शाम 5 बजे रखा गया है. प्रोजेक्ट का शुभारंभ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के हाथों होगा. अध्यक्षता उपमुख्यमंत्र एकनाथ शिंदे करेंगे. केंद्रीय युवा एवं खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे विशेष अतिथि होंगी. कार्यक्रम मे उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, चंद्रशेखर बावनकुले, गिरीश महाजन, गुलाबराव पाटिल, जयकुमार रावल, शिवेंद्रसिंह राजे भोंसले, प्रताप सरनाईक उपस्थित रहेंगे 7 आरओबी का निर्माण गोधनी रेलवे स्टेशन नागपुर, वर्धा में सिंदी रेलवे स्टेशन, अमरावती मे पादूर रेलवे स्टेशन, चंद्रपुर में बाबूपेठ, धुले में डोंडाइचा, जलगांव में जलगांव रेलवे स्टेशन, वाशिम में वाशिम रेलवे स्टेशन के पास किया गया है. इन प्रोजेक्ट की लागत 373 करोड़ रुपये है. मह रेल के प्रबंध निदेशक राजेश कुमार जायसवाल ने उपस्थिति की अपील की है.