गोंदिया : सड़क निर्माण के लिए खेत से अवैध खनन करने पर पटवारी अरविंद डहाट ने इसे रोक दिया. उन्होंने पंचनामा बनाकर प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए तहसील कार्यालय भेज दिया. जानकारी के अनुसार गोरेगांव तहसील में इस समय बड़ी मात्रा में अवैध खनन चल रहा है. इसमें बड़ी मात्रा में गौण खनिज की चोरी होती है. कई अवैध खनन पर प्रशासन की नजर नहीं रहने से प्रशासन को लाखों रुपए का नुकसान उठाना पड़ता है. इसी तरह कांताबाई चौरागड़े की कृषि भूमि गट क्र. 225-2 और चंद्रभूषण पिसे की गट क्र. 186 से अवैध रूप से मिट्टी का खनन किया जा रहा था. इसका उपयोग नाले से लगे विजय चन्ने के खेत के गट क्र. 224-1 में सड़क निर्माण में हो रहा था. चन्ने ने पटवारी डहाट को बताया कि निर्माण में उपयोग की जाने वाली मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है. इस पर डहाट ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली और संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की. इस मामले को लेकर गोरेगांव पटवारी अरविंद डहाट ने बताया कि जिस गट क्रमांक से अवैध खनन किया गया है, उसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है.